1 माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
Arto के माध्यम से ये अभियान चलाया जा रहा है।
सभी स्कूल बस और वैन के दस्तावेज चेक किये जा रहे है।
गाड़ियों की फिटनेस चेक की जा रही है।
ड्राइवरों के लाइसेंस और उनको प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है।
छुट्टियों में भी ये अभियान चालू रहेगा ।
जो गाडिया मानक के विपरीत और जो ड्राइवर सही नही पाए जातेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
40 फसीडी जांच पूरी हो चुकी है।
बाकी 60 फसीडी इस छुट्टी में जांच पूर कर ली जाएंगी।
जांच के बाद जो डग्गामार वाहन है उन्हें बाहर किया जायेगा।
जो ड्राइवर गाड़ी ड्राइविंग के दौरान ईयर फोन का इस्तेमाल करते या लापरवाही से गाड़ी चलाते मिलेंगें।
ऐसे ड्राइवरों और उनके गाड़ी मालिको के खिलाफ भी करवाई होगी। डीएम