लखनऊ पुलिस की टीम ने एक ऐसे व्यक्ति व्यक्ती को गिरफ्तार किया है जो किसी आम को नही बल्कि पुलिस अधिकारियों को ही IG लखनऊ बनकर धमकाता था। IG लखनऊ को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने लखनऊ क्राइम ब्रान्च की टीम को अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश दिए। जिसके लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रान्च की टीम ने सुनील कुमार नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । इस व्यक्ति के खिलाफ 7 जनपदों में पहले से ही मुकदमे लिखे हुए हैं। फिलहाल सुनील रायबरेली ज़िले से वांछित भी हैं जिसको लेने के लिए रायबरेली पुलिस लखनऊ आ चुकी है।
आपकी टीवी स्क्रीन पर दिखने वाला यह व्यक्ति शक्ल से जितना मासूम दिख रहा है उतना ही दिमाग से शातिर भी है । इस व्यक्ति का नाम सुनील कुमार पांडेय है जो संतकबीरनगर ज़िले का निवासी है । इस व्यक्ति के ऊपर 7 जनपदों में मुकदमे भी दर्ज है। लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम का दावा है यह व्यक्ति आईजी लखनऊ के नाम से अधिकारियों को फोन करके अभद्र भाषा का प्रयोग करता था और उन्हें धमकाता है। IG लखनऊ के निर्देश पर लखनऊ की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस व्यक्ति की गिरफ्तारी करी है ।फिलहाल या व्यक्ति रायबरेली जिले से वंचित भी चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही रायबरेली पुलिस लखनऊ पहुंच चुकी है और इसको रायबरेली पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
बाइट — दीपक कुमार, एसएसपी लखनऊ।