उरई जालौन आम आदमी पार्टी यूथ विंग जिला जालौन के जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत (जैसारी कलां) की अध्यक्षता में एक बैठक जिला मुख्यालय उरई में संपन्न हुई जिसमें पार्टी के विस्तार हेतु अनेक पहलुओं पर चर्चा की गयी आज की बैठक के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुनील परिहार विशिष्ट अथिति जिला संगठन सह प्रभारी अजीत सिंह राजावत (रिंकू) रहे
आज की बैठक को सम्बोधित करते हुये संगठन निर्माण जिला सह प्रभारी जालौन अजीत सिंह राजावत रिंकू ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही किसानों और नौजवानो की सच्ची हितैसी पार्टी है और हम जो कहते है वह करते है दिल्ली में किया है और पंजाब में कर भी रहे है
साथ ही बैठक को पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया और आ रहे निकाय चुनाव के बारे में विशेष रणनीति बनाकर सभी पार्टी साथियों को हर प्रकार से सहयोग करने के लिये कहा
जिला महासचिव प्रवीण रायकवार ने कहा कि सभी साथियों को एकजुट होकर जिला संगठन को और मजबूत बनाना है जिससे नगर पालिका चुनाव में हम सभी दलों पर भारी पड़ सकें वा सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से अब्दुल हमीद और यूथ विंग से मुकेश राजपूत को बधाई देकर पार्टी का संगठन मजबूत करने पर बल दिया जिससे हमारी पार्टी एक साफ स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना कर सकें साथ ही पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील परिहार ने कल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्री में रेवड़ी बांटने बाले बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के किसान कर्ज से दवे होने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं और प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को करोड़ों रुपए कर्ज देकर विदेश भगाने में मदद और कर्ज माफ़ भी करवा रहे हैं अब ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा साथ ही मुकेश राजपूत जैसारी कलां जिलाध्यक्ष यूथ विंग ने कहा है की पार्टी की नीतियों को पार्टी के युवा साथी धरातल तक ले जायेगे और आने बाले समय में निकाय चुनाव में पार्टी अपना परचम जिले में फहरायेगी इसके साथ ही राजपूत ने अपने संगठन में कुछ पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी
इसके उपरान्त जिला अध्यक्ष जी परिहार जी के निर्देश पर तिरंगा शाखा लोधी धर्मशाला कुइया रोड उरई में लगाई गई जिसमें संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया गया और देश के प्रति क्या कर्तव्य होते हैं और संविधान हमें क्या-क्या मौलिक अधिकार देता है इस बारे में विस्तार से पार्टी के वरिष्ठ साथी आसाराम आजाद जी के द्वारा सभी साथियों को बताया गया अंत में राष्ट्रगान के उपरांत बैठक समाप्ति की घोषणा की गई यहां से बैठक समाप्त होने के बाद पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पार्टी के सभी साथी मच्छर चौहान के पास बुंदेलखंड एजेंसी के सामने शहीद पार्क में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान तिरंगा शाखा की ओर से संपन्न किया गया
इस मौके पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मम्मू खान, यशपाल सिंह टिकुरी,काशीराम वर्मा,जिला सचिव भूप सिंह राजपूत,महेंद्र वर्मा,नगर अध्यक्ष जालौन वरुण दुवेदी,संत सिंह, मानवेन्द्र सिंह बिनौरा, सहित आधा सैकड़ा लोग उपस्थित रहे ।
आम आदमी पार्टी ही किसानों और नौजवानो की सच्ची हितैसी पार्टी है: अजीत सिंह राजावत
Related Posts
जालौन को सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान, समय बद्ध पारदर्शी एवं ईमानदारी सें बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम
उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मासिक रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, वही बुंदेलखंड में लगातार कई महीनों से शीर्ष स्थान पर काबिज है। यह उपलब्धि…
शिक्षा विरोधी है योगी सरकार: प्रवीण रायकवार आम आदमी पार्टी
निशुल्क और बेहतरीन शिक्षा आम आदमी का है अधिकार: प्रवीण रायकवार आम आदमी पार्टी (आप) जालौन के साथियों ने जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट विनय करमेरी के नेतृत्व मे कलेक्ट्रेट उरई में देश…