सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

SI भर्ती मामले में कल 20 जून को ईको गार्डन में महासत्याग्रह

अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 की तमाम गड़बड़ियों के संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने तथा आनन-फानन में रिजल्ट निकाल दिए जाने पर पूरे प्रदेश में अभ्यर्थियों द्वारा इसका विरोध किये जाने के क्रम में 20 जून को ईको गार्डन में महासत्याग्रह का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा से जुड़े तमाम ऐसे तथ्य सामने आये हैं जो इस पूरी लिखित परीक्षा को बुनियादी तौर पर दूषित तथा त्रुटिपूर्ण बना दे रहे हैं तथा विभागीय सहयोग से एक संगठित स्वरुप में भ्रष्टाचार, घोटाला, गड़बड़ी एवं अनियमितता की ओर इशारा करते हैं. इस संबंध में अभ्यर्थी पिछले लगभग 60 दिनों से ईको गार्डन लखनऊ में सत्याग्रह कर रहे हैं, जिनकी मांग एसआईटी जाँच तथा निष्पक्ष प्रक्रिया है.

इसके विपरीत बोर्ड ने हाई कोर्ट के आदेशों के बाद भी आनन-फानन में रिजल्ट घोषित कर दिया, जिसमे तमाम नयी गड़बड़ियाँ दिखी हैं, जिसमे गैर प्रान्त के वाशिंदों को एससी-एसटी केटेगरी दिया जाना तथा नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में भारी मनमानापन शामिल हैं.

अतः उन्होंने अग्रिम कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए 20 जून को ईको गार्डन में महासत्याग्रह की बात कही है.

ये भी पढ़ें :

राज्यपाल ने कुलपतियों को दैनिक एवं संविदा कर्मियों के वेतन न काटने के दिये निर्देश 

Ajay Swarnkar

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी।

AMIT KUMAR

दुबई से लखनऊ पहुंचे यात्री के पास मिला 514 ग्राम सोना ।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.