उरई(जालौन)।जिले में संचालित हो रहे कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान भाइयों को संबोधित किया जाएगा।

जिसका लाइव प्रसारण जिले के प्रत्येक सीएससी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को लाइव दिखाया जाएगा।

इसी क्रम में जनसेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाएं जैसे कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,किसान सम्मान निधि योजना,श्रम रजिस्ट्रेशन, लेबर रजिस्ट्रेशन सम्मान निधि योजना के अंतर्गत होने वाले केवाईसी एवं केसीसी से संबंधित जानकारी कॉमन सर्विस सेंटर संचालक ग्रामीणों एवं किसान भाइयों को देंगे। फसल बीमा से संबंधित जानकारी केंद्र संचालक एवं फसल बीमा के जिला प्रबंधक एवम ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा प्रदान की जाएगी।
वही कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक आलोक पाल एवं सौरभ कुमार याज्ञिक ने बताया कि जनपद जालौन में 700 से ऊपर कॉमन सर्विस सेंटर संचालित हो रहे हैं।
इनमें से जो कॉमन सर्विस सेंटर ग्राम पंचायतों में स्थापित हैं।
वह सभी इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।