उरई(जालौन)।मिशन शक्ति फेज 4 के तहत जालौन ब्लॉक के पमा गांव में स्वावलंबन शिविर का आयोजन महिला कल्याण विभाग की ओर से महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के दृष्टिकोण से आयोजित की गई आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी मंडल के उप निदेशक महिला कल्याण विभाग श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी जालौन डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन खंड विकास अधिकारी जालौन ओम प्रकाश द्विवेदी पमा के ग्राम प्रधान नीता देवी पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी सचिव मनीष कुमार लेखपाल राजेश वर्मा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शोभा गुप्ता आशा बहू उषा देवी की उपस्थिति में तथा स्वयं सहायता समूह की ब्लॉक मिशन मैनेजर की उपस्थिति में गांव की समस्त महिलाओं बालिकाओं तथा युवकों को स्वावलंबी बनाने के लिए तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विभाग बार जानकारी दी गई महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए उपनिदेशक श्रवण कुमार गुप्ता ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया की ग्राम की प्रत्येक पात्र बालिका को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित किया जाए ताकि उनकी स्वास्थ्य शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो गांव में 11 पात्र बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित किया गया है तथा 20 बालिकाओं का चयन उक्त योजना हेतु किया गया जिसके फॉर्म भरवाने के निर्देश सचिव को दिया गया उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उक्त ग्राम के तीन बालकों को चयन करते हुए उन्हें इस योजना से आच्छादित किया गया है पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना से इस गांव की 14 महिलाओं को दिया जा रहा है तथा 5 पात्र महिलाओं ने निराश्रित महिला पेंशन बनाने की मांग की जिसके लिए जन सहज केंद्र से फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान को कहा गया तथा इस पर त्वरित निस्तारण के लिए प्रघान व सचिव को निर्देशित किया गया कैंप में स्वयं सहायता समूह की ब्लॉक मिशन मैनेजर ने बताया कि यहां 12 स्वयं सहायता समूह संचालित है तथा सभी रोजगार में संलिप्त है तथा कुछ लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि भविष्य में वे स्वावलंबी बन सके।

इस कैंप में बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से दो गर्भवती महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम संपन्न कराया गया तथा एक शिशु को अन्नप्राशन संस्कार से अलंकृत किया गया आज के कार्यक्रम में 630 महिलाओं बालिकाओं व गांव के नव युवकों ने प्रतिभाग किया जिन्हें दहेज न लेने की शपथ दिलाई गई बाल विवाह रोकने के लिए शपथ दिलाई गई तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए शपथ दिलाई गई उपस्थित महिलाओं ने घरेलू हिंसा तथा महिला हिंसा के बारे में प्रश्न किया जिसका प्रतिउत्तर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा दिया गया तथा इसके निराकरण के लिए 181 महिला हेल्पलाइन वन स्टॉप सेंटर तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया व जागरूक किया गया आज के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए खंड विकास अधिकारी ओम प्रकाश द्विवेदी ने बताया की महिलाओं को स्वावलंबी बनने की आवश्यकता है ताकि वह समाज को नई दिशा दे सकें तथा समाज के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर सकें जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बेटियों को सशक्त बनाओ का आवाहन किया आज के कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की ओर मिशन शक्ति के तहत 5 महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें पमा की ग्राम प्रधान नीता देवी आंगनवाड़ी सुपरवाइजर शोभा गुप्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रभा देवी सहायिका कुंवर आशा बहू उषा देवी शामिल थी ये प्रशस्ति पत्र पाकर काफी खुश थी तथा उनकी प्रतिक्रिया थी कि मिशन शक्ति के तहत न सिर्फ महिलाएं सशक्त हुई है बल्कि उन्हें हर मंच पर सम्मानित करने का कार्य किया गया है।
जिससे इनका मनोबल बढ़ा है महिला कल्याण विभाग की ओर से संरक्षण अधिकारी जूली खातून परामर्शदाता रचना कुशवाहा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार व वीर सिंह तथा कनिष्ठ लिपिक चंदन सिंह ने प्रतिभाग किया तथा महिला कल्याण विभाग का पंपलेट आमजन में वितरित कर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश