उरई(जालौन)।जनपद जालौन की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना गुरुवार को कालपी रोड़ स्थित नवीन गल्ला मण्डी में सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था के बीच शुरु हुई।
और पूरे दिन तीनो विधानसभाओ की मतगणना होती रही।
साथ ही सुबह से ही माधौगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद निरंजन तथा उरई सुरक्षित विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर वर्मा अच्छी बढ़त बनाये रहे।
साथ ही शाम होते होते उरई विधानसभा से भाजपा से गौरीशंकर वर्मा व माधौगढ़ विधानसभा से भाजपा के मूलचन्द निरंजन ने जीत हासिल की।
जबकि कालपी विधासभा सीट से समाजवादी पार्टी के विनोद चतुर्वेदी जीते।
वही कालपी विधानसभा सीट से भारतीय निषाद पार्टी एवं भाजपा गठबंधन प्रत्याशी छोटे सिंह दूसरे नम्बर पर तथा बसपा प्रत्याशी छुन्ना पाल तीसरे नम्बर पर रहे। वही अगर हम उरई विधानसभा सीट पर सपा के दयाशंकर वर्मा दूसरे तथा बसपा प्रत्याशी श्रीपाल तीसरे स्थान पर रहे।
इसी प्रकार माधौगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा की शीतल कुशवाहा दूसरे स्थान पर जबकि सपा प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह तीसरे स्थान पर रहे।
👉🏻जीते हुए किस प्रत्याशी को कितने मत मिले
(उरई विधानसभा-221)
बीजेपी – गौरीशंकर वर्मा-128300
विधानसभा कालपी-220
सपा – विनोद चतुर्वेदी -69060
विधानसभा माधौगढ़-219
बीजेपी -मूलचन्द सिंह -104924
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।