कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत मदारीपुर के प्रधान प्रतिनिधि एवं सचिव ने इस भीषण सर्दी में गौशाला में जाकर व्यवस्थाओं को देखा जहां सब ठीकठाक पाया गया।
प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह एवं सचिव शिवम गुप्ता ने गौशाला से संबंधित कर्मचारियों से कहा कि इस भीषण सर्दी में गोवंशों को बचाने के लिए जगह-जगह अलाव लगाकर समय-समय पर चारा व भूसा की व्यवस्था की जा रही है। अगर कोई गोवंश बीमार होता है तो उसकी सूचना तुरंत दें जिससे समय रहते गोवंशओं का इलाज कराया जा सके। साथ ही गोवंशों को गौशाला में अलाव की व्यवस्था की गयी। कमलेश राठौर, प्रदीप वर्मा, रामसिंह, अतुल, विनोद, मुन्ना आदि किसानों ने बताया कि अब रात में रखवाली नहीं करनी पड़ती क्योंकि प्रधान प्रतिनिधि भारत सिंह एवं सचिव शिवम गुप्ता की देखभाल में गौशाला का बहुत ही सराहनीय काम चल रहा। इस कार्य की सभी किसानों ने सराहना की।