सोनी न्यूज़
जालौन स्वास्थ

संस्था ने वैक्सीन कैरियर और 40 हबकटर डाक्टरों को सौंपे

उरई(जालौन)। कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता एवं सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर संस्था द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जन उत्थान समिति ने जिले के दो सीएससी कदौरा एवं बाबई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बीस वैक्सीन कैरियर व 40 हब कटर भेंट किए।


बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहा कि कोविड से बचाव का एक ही विकल्प है वो है बैक्सीनेशन, इसलिये संस्था जागरूकता अभियान चला रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी वैक्सीनेशन से न छूटे, आप सब भी साथ व सहयोग करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ व गांव के समुदाय वालंटियर्स के साथ समन्वय एवं जागरूकता कार्यक्रम करके उन्हें प्रशिक्षत किया। जिसमें डा. कुलदीप कदौरा, डा. विनोद कुमार बाबई, व रामदेवी एलएचवी ने विस्तृत जानकारी दी। वहीं 100 वालंटियर्स को कोरोना किट वितरित की जिसमे, 100 मास्क, सेनेटाइजर, जागरूकता पम्पलेट, वैक्सीनेशन सूची इत्यादि दी गयी व इस माह 15 -18 वर्ष के युवाओं को फोकस रूप में वैक्सीन करवाने की रणनीति बनायी गयी। इस मौके पर नंदकुमार, हेमापाल, अनिता, धर्मपाल, रामकुमार, रीता व प्रेम नारायण, स्नेहलता, ब्रजेश पाल, जितेंद आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

जालौन-माधौगढ़ से पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे सुदामा दीक्षित ने छोड़ा भाजपा का दामन, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल।

AMIT KUMAR

युवा ज़िला पंचायत सदस्य रामेन्द्र त्रिपाठी ने गरीबों की मदद के लिए उठाया जिम्मा

Lavkesh Singh

जालौन-जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मंडी का निरीक्षण किया।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.