उरई(जालौन)। कोविड-19 को लेकर लोगों में जागरूकता एवं सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर संस्था द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत जन उत्थान समिति ने जिले के दो सीएससी कदौरा एवं बाबई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बीस वैक्सीन कैरियर व 40 हब कटर भेंट किए।


बुंदेलखंड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने कहा कि कोविड से बचाव का एक ही विकल्प है वो है बैक्सीनेशन, इसलिये संस्था जागरूकता अभियान चला रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी वैक्सीनेशन से न छूटे, आप सब भी साथ व सहयोग करें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ व गांव के समुदाय वालंटियर्स के साथ समन्वय एवं जागरूकता कार्यक्रम करके उन्हें प्रशिक्षत किया। जिसमें डा. कुलदीप कदौरा, डा. विनोद कुमार बाबई, व रामदेवी एलएचवी ने विस्तृत जानकारी दी। वहीं 100 वालंटियर्स को कोरोना किट वितरित की जिसमे, 100 मास्क, सेनेटाइजर, जागरूकता पम्पलेट, वैक्सीनेशन सूची इत्यादि दी गयी व इस माह 15 -18 वर्ष के युवाओं को फोकस रूप में वैक्सीन करवाने की रणनीति बनायी गयी। इस मौके पर नंदकुमार, हेमापाल, अनिता, धर्मपाल, रामकुमार, रीता व प्रेम नारायण, स्नेहलता, ब्रजेश पाल, जितेंद आदि उपस्थित रहे।