सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश जालौन

जनसत्ता दल के उम्मीदवार बनाए गए डॉ. ब्रजेश का हुआ स्वागत


सत्ता की चाभी जनसत्ता दल के हाथ में है-डॉ. ब्रजेश

जालौन। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के माधौगढ़ कोंच विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत ने कहा कि राज्य में सत्ता की चाभी जनसत्ता दल के हाथों में होगी। बिना उनकी पार्टी के सहयोग के कोई भी दल सरकार नहीं बना पाएगा। यह बात उन्होंने यहां रॉयल गार्डन में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कही।सूबे में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बगैर किसी गठबंधन के अकेले मैदान में उतरने की घोषणा करने वाले जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया द्वारा 219 कोंच माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार बनाए गए डॉ. ब्रजेश सिंह राजावत शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कोंच आए जहां उनका माल्यार्पण कर ढोल नगाड़ों के बीच स्वागत किया गया। रॉयल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के बीच पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि आम जन के हाथों में सत्ता सौंपना पार्टी का मूल उद्देश्य है और जनसत्ता दल के बगैर किसी की भी सरकार नहीं बनेगी। सरकार में रहकर किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, मजदूरों के हित में कार्य किया जाएगा और पुरानी पेंशन लागू कराई जाएगी। संचालन ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर ने किया। इस मौके पर जनसत्ता दल के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह गौर, , मंडल अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ हर्षणा सिंह,अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष चांद अहमद , जिलाध्यक्ष कानपुर युवराज सिंह, ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर, राजेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, अभिषेक, आदित्य जायसवाल, जय पांडे, प्रेमप्रकाश, उदयभान सिंह आदि प्रदेश व जिला स्तर के तमाम पार्टी पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*

ये भी पढ़ें :

*प्रयास संस्था व युवाशक्ति टीम ने मैला ढोने बाले(स्वच्छकार), विधवा व बेसहारा गरीब परिवारों को किया राशनकिट वितरण*

Lavkesh Singh

अत्यधिक बारिश से कच्चे व पक्के मकान हुए धराशाई

Lavkesh Singh

झांसी-झा क्लब मेंबर्स का किया स्वागत

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.