उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ईवीएम जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह जागरूकता रथ चरणबद्ध रूप से जनपद की तीनों विधानसभाओं में एक एक मतदान केंद्रों पर जाकर स्थानी मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के प्रति संदेश एवं संशय को दूर करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इस जागरूकता रथ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन बैलेट यूनिट कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट रखी जाएंगी। मतदान केंद्रों पर स्थानीय मतदाताओं द्वारा न केवल इसकी जानकारी दी जाएगी बल्कि वह इसका प्रयोग करके भी देखेंगे। उन्होंने एवीएम कि प्रत्येक उपकरण यथा वैलिड यूनिट कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट के अलग-अलग कार्य समझाएं।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, डिप्टी कलेक्टर अजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल,वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।