17वें सर्वसमाज सामूहिक शादी समारोह में 51 का लक्ष्य रखा समिति ने
उरई (जालौन)।शहीद वीर अब्दुल हमीद सामाजिक समिति के द्वारा विशाल सम्मेलन 20 दिसम्बर दिन सोमवार को जेलरोड सुपर मार्केट रजिस्ट्री आँफिस के पीछे ग्राउंड उरई आयोजित किया जा रहा है जो 17वां सम्मेलन होगा जिसमें हर समाज 51 सामूहिक शादी सम्मेलन का लक्ष्य रखा गया है।
उक्त बात की जानकारी आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम अध्यक्ष हमीदशाह समाजसेवी एवं कार्यक्रम विशेष सहयोग करने वाले यूसुफ अंसारी ने बताया यह सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हर वर्ष संस्था के द्वारा आयोजित करवाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में 18 दिसम्बर तक रजिस्ट्रेशन होगा।
उन्होंने बताया कि संस्था के द्वारा जिला हमीरपुर के कुरारा, कदौरा, कमरिया, रामपुरा के अलावा जनपद जालौन के मुख्यालय
उरई हर वर्ष सामूहिक विवाह समारोह करवाया जाता रहता है। जिसमें सभी समिति के लोगों का पूरा सहयोग मिलता रहता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष एवं पूर्व जिलाध्यक्ष सपा मजदूर सभा हमीद शाह कादरी , शफी कुर्रहमान कशफी,उपाध्यक्ष प्रवलप्रताप सिंह अटागांव, कार्यक्रम के सरपरस्त जुल्फिकार अहमद (सज्जन भाई), सलाहकार दरयाव सिंह यादव, विशेष सहयोगी मगन मंसूरी सरावन, कार्यालय प्रभारी अब्दुल कयूम करीमी, विशेष सहयोगी मु. नाजिर अम्बिया फर्नीचर हाउस उरई, विशेष सहयोगी शकूर भाई टेंट वाले कदौरा, विशेष सहयोगी वीरसिंह राठौर रामपुरा सहित आदि समिति के लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।