उरई(जालौन)।इंदिरा स्टेडियम में अंडर-19 चीफ जस्टिस जगदीश भल्ला मेमोरियल ऑल इंडिया टूर्नामेंट के लिए खेले गए फाइनल मुकाबले में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन को 20 ओवर से हराकर ट्रॉफी पर विजय हासिल की मैन ऑफ द मैच हासिम को दिया गया लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट पर 150 रन बनाए इसमें आयुष पांडे ने 50 शौर्य सिंह ने 37 रन तथा शुभाकर ने 19 रन बनाए कानपुर की ओर से सतनाम सिंह ने तीन विकेट लिए जबकि सरिम आदर्श और ऋषभ ने एक-एक विकेट लिया दबाव में खेलने उतरी कानपुर टीम ने 23.3 पूर्व में 130 रनों पर सिमट गई इसमें सतनाम सिंह ने 32 सारिम ने 29 और समन्वय दीक्षित ने 26 रन बनाए लखनऊ की ओर से हाशिम ने चार और यासिर ने दो विकेट लिए जबकि शोर्य सिंह और मुब्रशिर ने एक-एक विकेट लिया शौर्य सिंह को मैन ऑफ द मैच सीरीज समन्वय दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा प्रिंस मौर्य को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे विजेता टीम लखनऊ को 60,000 रुपए और उपविजेता टीम कानपुर को ₹40000 नगद पुरस्कार मुख्य अतिथि जस्टिस अजय भनोट ने विजेता टीम को पुरस्कार दीया इससे पहले मैच का शुभारंभ प्रमुख सचिव व डीसीए जालौन के अध्यक्ष के रविंद्र नायक ने किया।
इस दौरान डीएम प्रियंका निरंजन एसपी रवि कुमार यूपीसीए अपेक्स कमेटी के सदस्य रामबाबू और प्रदीप चंद्र सुरेश निरंजन भाई जी संदीप सिंह सेंगर एडवोकेट विकास कुमार विनय कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट वीरेंद्र मौर्य सीओ विजय आनंद इंद्रमणि बृजेंद्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह अशोक साहू क्रेटा अधिकारी एसके लहरी राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।