उरई(जालौन)।प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के अंतर्गत सीएससी अकैडमी सेंटर उरई में आज शुक्रवार को लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सीएससी अकैडमी संचालक नितिन झा ने पीएमजी दिशा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही सीएससी एवं केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लाभार्थियों को बताया सीएससी द्वारा शिक्षा क्षेत्र में विशेषता ग्रामीण समाज को जागरूक करने के लिए जो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं उनमें से एक प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री डिजिटल ग्रामीण साक्षरता अभियान के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनेकों लाभार्थियों को डिजिटल साक्षर किया जा रहा है।
साथ ही आयुष्मान भारत योजना लाभ ग्रामीण एवं शहरी जनमानस को मुफ्त बीमा योजना के रूप में प्रदान किया जा रहा है।
नितिन झा ने बताया कि इन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं
एवं जिला प्रबंधक सौरव याज्ञिक एवं आलोक पाल अथवा जिला समन्वयक रेहान अहमद से संपर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।