सोनी न्यूज़
जालौन शिक्षा

जालौन-छात्रों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें समाज की मुख्य धरा में लाना ही मुख्य उद्देश्य :आशीष

शिवा क्लासेस उरई की तरफ़ से 30 छात्रों की निशुल्क शिक्षा के लिए 3 सितम्बर को होगा टेस्ट

टेस्ट पास करने वाले इंटरमीडिएट के 30 छात्रों को शिक्षक दिवस से मिलेगी निशुल्क शिक्षा

उरई(जालौन)।शिक्षा के व्यवसायीकरण के दौर में गरीब परिवार के छात्र छात्राओं को सेवाभाव से शिक्षित बनाने का जुनून समाज के लिए प्रेरणादायक है। जालौन जिले कुठौन्द ब्लाक के छोटी सी ग्राम सभा भोजापुर के रहने वाले बचपन से समाजसेवा का जुनून रखने वाले हमेशा गरीबों और निराश्रित लोगों की मदद करने वाले नव युवक आशीष प्रजापति जो पिछले कई वर्षो से गरीबों के बीच शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। हाईस्कूल से लेकर इंटरमीडिएट तक के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देकर
उऩ्हें समाज की मुख्य धारा में लाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए वह दिन रात एक किए हैं।
वहीं मुलाकात के दौरान जनसंदेश टाइम्स के संवाददाता यदुराज सिंह यादव से रुबरू होते हुए बताया कि शिवा क्लासेस उरई की तरफ़ से 30 छात्रों की निशुल्क शिक्षा के लिए 3 सितम्बर को टेस्ट का आयोजन किया जाएगा वहीं उस टेस्ट को पास करने वाले 30 छात्र छात्राओं को 5 सितम्बर शिक्षक दिवस से निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और कहा कि इन गरीब बच्चों को शिक्षित कर उन्हें कुछ काबिल बनाना ही इनके जीवन का लक्ष्य है।आशीष कहते है कि वह गरीब निराश्रित बच्चों के लिए जीवन समर्पित करना चाहते है! उनके पिता जी का भी यही सपना था कि हमारा बेटा आगे चलकर समाज के उत्थान के लिए कार्य करे और जनपद का गौरव बढ़ाए!

फोटो परिचय -जानकारी देते हुए आशीष प्रजापति

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने जनपद वासियों को नए साल की दीं बधाई और शुभकामनाएं*

AMIT KUMAR

रंगबाजी को लेकर देवरानी व जेठानी के साथ मारपीट

Ajay Swarnkar

सूबे के मुखिया योगी को जिला प्रशासन ने करोड़ो की परियोजना बखान कर किया सन्तुष्ट

Ajay Swarnkar

2 कमैंट्स

शिवम 31 August, 2021 @ 06:39 at 6:39 AM

आपका यह कार्य सराहनीय है गुरु जी को प्रणाम।

जवाब दें
शिवम 31 August, 2021 @ 06:40 at 6:40 AM

आपका यह कार्य सराहनीय है गुरु जी को प्रणाम।।।

जवाब दें

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.