कुठौंद क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित गांव विजुवापुर दिवारा में माननीय मूलचंद निरंजन विधायक जी एवं भाजपा के महामंत्री नवाब सिंह जादौन, छुन्ना सिंह सेंगर जि.प.स.सिरसा,पुस्पेंद्रसेंगर,जि.प.स.साहब और जयपाल सिंह राजावत, राहुल सेंगर जुगरापुर,भूरे सिंह पूर्व प्रधान,मनमोहन सिंह हाजीपुर ,पिन्टू सिंह, वीर सिंह आदि सभी लोगो ने लंच पैकेट वितरण किए ।
बाढ़ पीड़ितों के नुकसान का जायजा लिया । और खाद्य सामग्री वितरित की और सभी बाढ़ पीड़ितों से उनका दुख साझा किया जबकि जल स्तर कम होने की उम्मीद नहीं दिख रही है,जिससे ग्रामीणों में जान माल की दहशत सी लगी रहती है ।
जबकि गांव के सत्ता के बरिष्ठ पदाधिकारी रामप्रकाश निषाद ने सत्ता की पार्टी देर सुध लेने क्रोध जताया। मूलचंद्र विधायक जी ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।