कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश का तीन दिवसीय कार्यक्रम तय है जिसके तहत पार्टी को नई दिशा देगी इस प्रकार है तीन दिवसीय कार्यक्रम .
◆दिनांक 16 जुलाई 2021 को तीन दिवसीय लखनऊ दौरे पर दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर आगमन .
◆विभिन्न स्थलों आलमबाग, चारबाग, केकेसी, बर्लिंगटन चौराहा, बापू भवन,विधानसभा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत .
◆जीपीओ स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण .
◆ प्रदेश कार्यकारणी, पदाधिकारियों व जिला शहर अध्यक्ष के साथ बैठक .
◆किसान यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक .
◆ दूसरे दिन 17 जुलाई को श्रीमती प्रियंका गांधी की अमेठी व रायबरेली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात .
◆भर्ती घोटाले,रुकी हुई भर्तियों,प्रतियोगी छात्रों, बेरोजगार मंच के पदाधिकारियों के साथ बैठक .
◆ पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व जिला व शहर अध्यक्ष और पूर्व फ्रंटल व डिपार्टमेंट के अध्यक्ष के साथ बैठक .
◆ फ्रंटल, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवम जिला पंचायत सदस्यों व ब्लाक प्रमुखों के साथ बैठक .
सादर !!