उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा स्वच्छ पेयजल मिशन के अन्तर्गत ग्राम मड़ोरा एवं मिनौरा में निर्मित पानी की टंकियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि टंकियों के निर्माण में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता/पारदर्शिता में कोताही न बरती जाये। अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि ग्राम मड़ोरा में पानी की टंकी से 231 परिवारों को पानी की आपूर्ति की जायेगी एवं टंकियों के निर्माण,पाईपलाइन बिछाने का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया गया हैं तथा ग्राम मिनौरा में पानी की टंकी से 394 परिवारों को पानी आपूर्ति का लक्ष्य हैं। उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अतिशीघ्र आपरेटर आवास का निर्माण कराया जायेगा ताकि संबंधित परिवारों को पानी आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) प्रतिपाल सिंह चैहान, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम अचल गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदार मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।