उरई(जालौन)।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में दालों की जमा खोरी रोकने हेतु समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त दाल व्यापारी सरकार द्वारा बनाये गये पोर्टल पर स्टाक का अंकन करे तथा यह सुनिश्चित करें कि दालों का मूल्य नियंत्रित रहे तथा मूल्यों में अचानक वृद्वि न होने पाये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि मूल्य वृद्वि के लिये दालों की जमा खोरी पाये जाने पर संबंधित के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त मण्डी सचिव इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराये। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त मण्डी सचिव, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि तथा दाल व्यापारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।