उरई(जालौन)।ग्राम गायर की नवनिर्वाचित प्रधान माया देवी ने ग्राम प्रधान बनते ही गांव में कार्य कराना शुरू कर दिया।
ग्राम प्रधान ने मनरेगा के तहत भुजरया तालाब की खुदाई कराने का कार्य शुरू करवा दिया।
गाँव में जो भी जॉब कार्ड धारक है उन मजदूरों को काम मिला है और जो लोग लॉकडाउन के कारण परेशानी का सामना कर रहे थे।
उनके चहेरे पर अब खुशी आ गई है।
साथ ही भुजरया तालाब की खुदाई होने से उनमें जो पानी एकत्रित होगा।
उससे पशुओं,पक्षियों की प्यास बुझेगी।
इस मौके पर-पंचायत मित्र हिम्मत सिंह,सचिव नीता राठौर मौजूद रहे।
फ़ोटो परिचय-भुजरया तालाब की खुदाई करते मजदूर।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।