जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद मैं होने वाले वार्ड सदस्यों के लिए मतदान कल दिनांक 12 जून 2021 को किया जाएगा विकासखंड के अंतर्गत 15 ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होना तय किया गया है जिसमें टिकरी मुस्तकिल, छानी अहीर,कुरेपुरा कनार, नवादा, अजीतापुर, हाजीपुर, बघौली भदेख दिवारा ,कुरौली, नकेल पुरा, आदि में सुबह 7:00 बजे से मतदान किया जाएगा जबकि ग्राम पंचायत नकेल पुरा में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी के लिए भी दो प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल करके क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी की है जिनके लिए भी कल प्राथमिक विद्यालय पर सुबह 7:00 बजे से मतदान किया जाएगा इऔर मतदान की गणना 14 जून को की जाएगी ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*