गोरखपुर-बाईक व कार में टक्कर, परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत,दो छात्र गम्भीर  घायल–

गोरखपुर । कैम्पियरगंज के सोनौली हाईवे पर ओवरब्रिज पर बाईक व कार की टक्कर हो गयी। जिसमे बाईक सवार  नवापार निवासी छात्रा 19 वर्षीया रीना यादव की मौके पर मौत हो गयी।
नवापार के  20 वर्ष महेश यादव  व खिरिया के  20 वर्ष मंझा बुरी तरह घायल हो गये।
तीनो   सुबह स्नातक की परीक्षा देने एक ही बाईक से फरेन्दा झीनकी देवी महाविद्यालय जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.