जालौन-योगी सरकार व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को की कायाकल्प करवाया जा रहा है।
परन्तु कुछ भ्र्ष्टाचार अधिकारियों के कारण सरकार की योजनाएं नाकाम होती नजर आ रही है।
पूरी मामला जालौन तहसील का है । यहाँ पर अकोढ़ी कोठी से लेकर ग्राम गायर के प्राथमिक विद्यालय तक पीडब्लूडी द्वारा डामर गिट्टी रोड़ का निर्माण किया गया।परन्तु महज 7 दिन में गिट्टी उखड़ने लगी।इसमे
पीडब्ल्यूडी व ठेकेदारों की मिलीभगत से सड़क पर लगाया गया घटिया किस्म का मैटेरियल।
और लगाया जा रहा है सरकार को लाखों रुपये का चूना।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार