झाँसी अंतर्गत थाना सदर बाजार में चंद्र कदम की दूरी पर यूनियन बैंक के ऊपर बनी तीसरी मंजिल पर एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ गया एक युवक अचानक से नीचे गिर गया। तीसरी मंजिल से गिरे इस युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुदरी निवासी सिद्धार्थ वर्मा पुत्र संजय वर्मा शाम अपने दोस्तों के साथ सदर बाजार में यूनियन बैंक के ऊपर तीसरी मंजिल पर बने एक रेस्टोरेंट में गया था। वहां वह अपने आठ दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान अचानक वह तीसरी मंजिल से नीचे गिरा और लहूलुहान हो गया। यह देख आसपास के लोग घबरा गए और वहां हडक़ंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची सदर बाजार थाने की पुलिस ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के साथ-साथ हुक्का बार भी संचालित होता है !
रिपोर्ट – झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए अरुण वर्मा के साथ पंकज भारती