🙏🏻SONI NEWS का एक और सराहनीय कदम🙏🏻

यह पूरा मामला लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का है जहां पर एक महिला को इमरजेंसी ऑक्सीजन में रखा गया जबकि उसे वेंटिलेटर की बहुत जरूरत थी पूरा दिन और पूरी रात ऑक्सीजन में रहने के बावजूद भी वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहा था परिजन काफी हद तक परेशान हो चुके थे कि तभी हमारे soni news टीम के रिपोर्टर निखिल श्रीवास्तव रात में मेडिकल कॉलेज का मुआयना के लिए पहुंचे वहां पर मौजूद  पीड़ित ने अपनी आपबीती soni news टीम को बताई soni news की टीम ने तुरंत ही वहां के डॉक्टर से संपर्क साधा और वेंटिलेटर के लिए तड़प रही महिला को तत्काल ही वेंटिलेटर उपलब्ध भी कराया।

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही से किसी को बेड नहीं मिल रहा है बेड खाली होने के बावजूद भी गरीबों को लगातार परेशान होना पड़ रहा है वहीं प्रशासन लगातार जनता को सांत्वना दे रही है कि हमने बेड बढ़ा दिए  हैं, ऑक्सीजन बढ़ा दिया गया है, वेंटिलेटर बढ़ा दिया गया है लेकिन आम जनता को अभी भी इन सब चीजों से वंचित रखा जा रहा है। आखिर मेडिकल कॉलेज का प्रशासन ऐसा क्यों कर रहा है कि उन लोगों की जान के साथ खेल रहा है वेंटिलेटर खाली होने के बावजूद भी आखिर क्यों गरीबों को उपलब्ध नहीं करा रहा है इन सारी जानकारी के लिए जब हमने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से बात की तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया।

*निखिल श्रीवास्तव soni news लखनऊ*