उरई(जालौन)।आज दिनांक14/04/2021 को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की130 में जयंती मनाई गई।
सभी बाल्मीकि समाज के लोग उरई शहर के अम्बेडकर चौराहे पर एकजुट हुए और बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 130वीं जयन्ती मनाई गई।
साथ ही बाबा साहब के विचार धाराओं संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माला अर्पण करके सभी लोगों ने जयंती मनाई।
इस मौके पर-भग्गूलाल बाल्मीकि,किशोरी लाल,संतोष,प्रमोद,बबलू,उदय राज,अनूप बाल्मीकि वधौरा उरई मनोज बाल्मीकि नीतू वाल्मीकि अमित खंगार जी वकील साहब राजेश अजय विशाल आदि सैकड़ों लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।