नगर पालिका में आयोजित हुआ मिशन शक्ति कार्यकृम

उत्तर पर्देश सरकार केद्वारा पिछले छै महिने से नारी सशक्ति करण को लेकर विभिन्न सरकारी गैर सरकारी स्कूल कालेजों आदि संस्थाओं में मिशन शक्ती कार्यकृम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यकृमों काआयोजन हो रहा है। इसी कृम में नगर पालिका परिषद में नरेन्द्र सिंह जादौन बिधायक कालपी के मुख्य आतिथ्य में विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कालपी कौशल किशोर तथा पालिका अध्यक्षा बैकुंठी देवी अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे की उपसथिति में कार्यकृम का विशाल आयोजन किया गया।
“नारी एक रुप अनेक” की थीम पर सम्पन्न हुए कार्यकृम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए बिधायक कालपी ने महिलाओं और बालिकाओं के स्वावलम्बन सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा के प्रति केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।और महिलाओं को स्वयं रोजगार कर स्वालम्बी बनने की बात कही।उपजिलाधिकारी कौशल किशोर ने बालिकाओं को अंगित कर कहा आज बालक बालिका में कोई अन्तर नहीं रहा है सेना से लेकर हर सरकारी गैर सरकारी नौकरियों और व्यापार में महिलाओं की भागेदारी पुरुषों के मुकाबले कंही कम नहीं है।बलिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन नम्बर है जिसे आप लोग ध्यान रखें।महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा श्रीमती रेखा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्सन दिए जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाकर कोरोना काल में पांच पांच सौ रूपया प्रति माह दिया मुफ्त राशन सहित स्वयं सहायता समूह के माध्यम से सहायता देकर घर में ही रोजगार उपलब्ध कराया।
उक्त अवसर पर पालिका प्रांगण में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण उघौग मिशन के द्वारा संचालित महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों बडी़ पापण दलिया बेशन हरी सब्जी आदि के मीना शुक्ला,राधा आदि महिला समूह की सदस्यों ने स्टाल लगाए।
इसी कृम में अन्य वक्ताओं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष कुम कुम सिंह नगर अध्यक्षा ज्योती विश्वकर्मा,मण्डल अध्यक्षा मुन्नी द्विवेदी, सीडीपीओ महेवा उर्मिला कुशवाहा, कदोरा सीडीपीओ गोमती देवी,अल्कमा अख्तर महिला कल्याण अधिकारी, नुशरत जहां प्रधानाचार्या आर्य कन्या इण्टर कालेज,कंचन यादव प्रधानाचार्या नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।प्मुख रुप से पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि जग जीवन अहिरवार पालिका सभासदों में दिलीप पाठक,भारत सिंह यादव ,अरबिन्द यादव,विपिन पुरवार सुनील गुप्ता,वैभव विश्नोई,गुड्डू मेम्बर,अवधेश तिवारी, हासिम अली,सुरजीत सिंह,श्री मती सुधा पाण्डेय,इमरान ,हरीनरायन लल्ला,मयंक श्रीवास,राजेन्द्र साहू,के अतिरिक्त पालिका आर आई राम भुवन सिंह,पप्पी यादव,सर्फराज बाबा,कल्लू रायक्वार सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्तिथ रहीं।कार्यकृम की सम्पूर्ण व्यवस्था पालिका के बडे़बाबू हेड कैशियर हरभूषण सिंह चौहान ने की।

*रिपोर्ट:जनपद जालौन से soni news के लिए लवकेश सिंह*

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.