उरई(जालौन)-यूपीपीसीएस यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में जनपद के गौरव जालौन ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलाईपुरा के होनहार बेटे ने 2019 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन होकर जनपद का नाम रोशन किया है।
वही 2018 की पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण कर एसीएफ (असिस्टेंट कॉन्जेर्वेटर ऑफ फारेस्ट)पद पर चयन हुए था लेकिन वह रास नहीं आया और आज यूपीपीएसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। आपको बता दें कि वेद प्रकाश के दादा जी श्रीरामगोपाल भास्कर जो कि अध्यापक थे और पिता अवधेश एक सामान्य किसान हैं और मां पुष्पा देवी ग्रहणी का कार्य करती हैं तीन भाइयों में बड़े भाई घर पर रहकर खेती किसानी का कार्य देखते हैं और छोटा भाई सिद्धार्थ जोकि बीटीसी कर रहा है और वेदप्रकाश की शिक्षा कक्षा एक से आठ तक गांव में ही पूरी की इसके बाद उन्होंने जालौन से हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण किया तथा एक साल बीएससी डीवीसी से छोड़ उनका चयन बीटेक में हो गया और उन्होंने बीएससी को छोड़कर बीटेक में एडमिशन ले लिया और बीटेक इलाहाबाद से कंप्लीट कर दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने दिल्ली में शिक्षा देकर शिक्षा ग्रहण की और वह है आज उन्होंने 2019 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन होकर जनपद का नाम रोशन किया है और इस खुशी से संपूर्ण गांव में एक खुशी का माहौल बना हुआ है और उनके माता पिता ने बताया है कि बचपन से ही उसकी रूचि शिक्षा की ओर रही है और वेद प्रकाश ने बताया है कि वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पुस्तकों के गहन अध्यन से प्रेरणा लेकर आज यूपीपीसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयन किया है।

फ़ोटो परिचय-गौरव(यूपीपीसीएस परीक्षा में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित)।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।