ललितपुर।पं नीरज गंगेले शास्त्री जी के ब्रह्मलीन गौ लोकवासी स्व दादा जी पं श्री पुरषोत्तम नारायण गंगेले बांसी धाम वालों की प्रथम पुण्य तिथि पर सामाजिक संगठनो द्वारा जिला अस्पताल ललितपुर में फल वितरण व गौ शाला में गौ भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
साथ ही मौजूद विभिन्न संगठनों से आये पदाधिकारियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये, उनके बताये हुये मार्ग पर चलने का आवाहन किया,वहीं गौ सेवा मंडल अध्यक्ष पं सुनील पटैरिया ने कहा कि गंगेले जी का जीवन सादगी से भरा रहा, उन्होनें दीन हीन गरीब एवं शोषितों की हर समय मदद की।राष्ट्रीय ब्राहमण महासंघ जिलाध्यक्ष इंद्रेश तिवारी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि दादा जी के साथ बिताये हुये पल हमेंशा याद रहेगें, उन्होने कभी अपने स्वाभिमान से समझौता नही किया। वहीं अखिल भारतीय ब्राहम्ण महासभा जिलाध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने कहा कि ब्राहम्ण कुल में पैदा होने के बाद भी उनका व्यवहार सभी वर्गो से सामान्य रहता था, वह हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे।
जितेंद सिंह परमार ने कहा कि दादा जी के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए, और उनके बताये हुये आदर्शो पर चलना चाहिए।
दीपक त्रिपाठी पंडा,गुड्डू महाराज, गौ पुत्र गोपाल दुबे, डॉ शरद तिवारी, वैभव गुप्ता,अंकित दुबे मनेशा, आकाश यादव राजघाट,रामजी गुप्ता,दिनेश पांडेय गोल्डी, अभिनव गुप्ता,रानू बुंदेलखंडी, सूर्यकांत बबेले, सौरभ पाठक, भूपेंद्र तिवारी,दीपक कुशवाहा, अंकुर दुबे,संतोष सोनी,सुनील शर्मा,आयुष शर्मा,उदय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।