उरई(जालौन)।72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तथ्य फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने उरई के स्टेशन रोड,शहीद भगत सिंह चौराहा,महिला अस्पताल, कोतवाली में लोगो को फल एवं मिष्ठान वितरण कर मनाया गणतंत्र दिवस।
इस मौके पर तथ्य फाउंडेशन के अध्यक्ष जीतू शुक्ला,डिस्ट्रिक कोडिनेटर करन वर्मा,को कौड़ीनेटर दीपक राठौर,स्टेट कौड़ीनेटर गौरव विश्वकर्मा और सक्रिय सदस्ये अमन राठौर,मनीष वर्मा,कमल सिंह,सोनू विश्वकर्मा,संगम राजपूत अभिषेक,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।