कुठौंद – विकास खंड कुठौंद ग्राम किरवाहा रामपुरा में कई वर्षों से उप से स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है जिसमें कोई भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर शिवकांति देवी हैं लेकिन उन्होंने कभी यहां पर उप स्वास्थ्य केंद्र में आकर किशोरियों को टीकाकरण, महिलाओं का प्रसव,बच्चो का टीकाकरन आदि सुविधाएं ग्रामीणों के द्वारा को नहीं दी गई है जिससे गांव की महिलाओं को बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जबकि सरकार की मंशा है की हर गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और बुधवार और शनिवार को टीकाकरण लगवाए ।उप स्वास्थ्य केंद्र को देखकर लगता है कि यहां स्वस्थ्य सुविधाएं तो वर्षों से नहीं मिल रही जबकि लोग अपने विज्ञापन व प्रचार दीवालो पर लिखवाकर उप स्वस्थ्य केंद्र का दुरप्रयोग कर रहे ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*