उरई(जालौन)।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ पार्टी कार्यालय में एक नारा दिया था गांव गांव पांव पांव जिस नारे को सुनकर अन्य पार्टियों के लोग भी यह कहकर मुस्कुराने लगे की शिवपाल सिंह यादव वास्तव में जमीनी नेता है और यही जमीनी नेता की पहचान है कि अपने चुनिंदा शब्दों में किसानों नौजवानों और व्यापारियों की बात को गांव गांव और पाँव पाँव से जानकर पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनको अवगत कराएं बेरोजगारी के लिए उन्होंने एक पार्टी की तरफ से फॉर्म भी निकाला था जिसमें बेरोजगार अपनी पूरी जानकारी नाम पता भरकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव को अवगत करा सके उसी नारे को सफल बनानेके लिए जालौन में युवा नेता रामेन्द्र त्रिपाठी ने गाँव गाँव ओर पाँव पाँव चलकर जमीनी हकीकत जानी ग्राम माड़री,वीरपुरा,आदि ग्रामों में जाकर रष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के द्वारा किसानों के लिए कराए गए। सिंचाई व्यवस्था रोड निर्माण तथा अन्य जनहित सुविधाओं के लिए जागरूक किया रामेन्द्र त्रिपाठी ने सभी ग्राम वासियों से यह भी कहा कि हमारे नेता किसान हैं और किसानों के सुख-दुख को वह समझ सकते हैं जहां यह सरकार किसानों का उत्पीड़न कर रही है वही हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी किसानों के लिए हमेशा अपनी आवाज को बुलंद करते हैं उनके भाषण में पहली पंक्ति में किसान की बात एवं भाषण में अंतिम पंक्ति तक किसानों के बच्चों व्यापारियों के बच्चों एवं नौजवानों की बात होती है इस सरकार को हम सभी जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।