उरई (जालौन)- आज पुलिस लाइन में जालौन SP अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं एएसपी सुरेंद्र नाथ तिवारी व C O जालौन के साथ मिलकर पूर्व में हुई हत्या का खुलासा किया जिसमें SP अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अभी तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिनके नाम *रोहित बालमीक पुत्र पप्पू बाल्मीक निवासी खक्सीस थाना रेडर , बंटी उर्फ आसाराम पुत्र भगवानदास निवासी खकसीस थाना रेडर , सुनील बाल्मीक पुत्र बाबूराम बाल्मीक निवासी परधानी थाना रेडर* है ।

एक अभियुक्त अभी भी फरार है। जिसका नाम राजू पुत्र गेंदालाल निवासी बावली थाना कुठौंद जालौन है। उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।इन पकड़े गए अभियुक्तों का मृतक की बीवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते इन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया था। हत्या में उपयोग किए हुए।औजार चाकू चौपड़ वगैरह पुलिस ने कब्जे में ले लिए हैं।


*Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार*