झांसी बरुआसागर के नवागंतुक थानाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में बनाए रखने पर चर्चा की गई |
नगर में शांति व्यवस्था का भरोसा दिलाया होली के पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन किसी भी तरह की कोतवाही नहीं रखना चाहता|
जिसके तहत थाना प्रांगण में नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि ओमी कुशवाहा पार्षद कमलापत राय मोनू नायक आदि पार्षदगण वरिष्ठ नागरिक एवं व्यापारी गण, पत्रकार बन्धु ,थाना बरुआसागर क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ एक बैठक आहूत की गई साथ ही बैठक में थाने के समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही
झांसी से सोनी न्यूज़ लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा