दूर-दूर से भक्त आकर अर्पित करते है जवारे और सांग
माता रानी की पूजा अर्चना कर पातें हैं मां का आशीर्वाद
नवरात्रि की विशेष रिपोर्ट
जिला जालौन के ब्लॉक रामपुरा के अंतर्गत ग्राम कंझारी से 1 किलोमीटर दूर यमुना जी के किनारे एक प्राचीन मंदिर मां जालौन देवी जी का है जो हमारे जिले से लगभग 40 किलोमीटर दूर पर स्थित है नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को विशाल मेला का आयोजन होता है यहाँ भक्त जवारे बारी लेकर काफी संख्या में आकर मां जालौन देवी मंदिर पर अर्पित करते है मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद की कामना करते हैं आज के दिन भक्तों का जमावड़ा देखते ही बनता है ।
कोविड-19 के चलते सभी भक्तगण सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व गमछा का पालन करते दिखे वही प्रशासन बहुत ही सख्त एवं तेजतर्रार दिखा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के निर्देशन में चौकी इंचार्ज कंझारी सर्वेश कुमार कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार जुगल किशोर महिला कांस्टेबल अनन्या शर्मा एवं अन्य स्थानों से पुलिस स्टाफ चुर्खी थाने से एसआई रमेश चंद्र त्रिवेदी जी महिला कांस्टेबल तोमर माधौवगढ़ से एसआई वसीम एवं पीएससी बल की तैनाती बहुत ही सख्त एवं मेला को सुचारू रूप से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों को मेला में एक जगह पर एकत्रित ना होने देना लोगों को कहीं एकत्रित होने ही नहीं दिया जा रहा है
आज उप जिलाधिकारी महोदय श्री सालिक राम एवं क्षेत्राधिकारी महोदय श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव थाना अध्यक्ष रामपुरा संजय कुमार मिश्रा एवं कानूनगो शिवम तहसीलदार साहब ने मां जालौन बाली माता मंदिर पर आकर पूजा अर्चना की मां के दर्शन प्राप्त किए तथा सुरक्षा व्यवस्था को विशेष ध्यान देते हुए एसडीएम महोदय ने निर्देश देते हुए कहा की सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखिए ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाए कई दशकों से चला आ रहा प्राचीन युग काल का मेला इस वर्ष कोरोना महामारी का बहुत बड़ा असर कम भीड़ भाढ़ हो रही है मंदिर पर पुजारी मदन शुक्ला जी बताते हैं कि हर सोमवार को भक्त काफी संख्या दर्शन के लिए आते हैं और शुक्ला जी न ने बताया कि कोविड-19 के चलते श्रद्धालु अबकी बरस बहुत कम आ रहे हैं कोरोना महामारी का बहुत बड़ा असर दिखाई दे रहा है उन्होंने और भी बातें कहते हुए सुरक्षा व्यवस्था की विशेष सराहना की चौकी इंचार्ज कंझारी सर्वेश कुमार जी के नेतृत्व में काफी अच्छी व्यवस्था की गई है उनकी समस्त टीम मेला परिसर मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की महिलाओं को एक लाइन से और एक लाइन से पुरुषों को दर्शन क्रमबद्ध तरीके से करवाएं पुजारी जी ने कहा मुझे बहुत अच्छा सिस्टम लगा उनके द्वारा जो ही व्यवस्था की गई बहुत ही सराहनीय है जिससे कोई हमारी माताएं बहनों को दिक्कत ना हो धक्का-मुक्की ना हो सके और कोई पर्स मोबाइल जेवरात चोरी ना हो सके ।सभी भक्तो ने मां के दर्शन करके आशीर्वाद लिया ।वहीं भक्तो ने चल रहे भंडारे में खूब प्रसादी ग्रहण करके मेले का आनन्द उठाया ।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*