कुठोद -विकासखंड कुठौंद के अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत बावली में वोट बैंक के चलते बरसों से खराब हैंडपंप डला हुआ हैं लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी हो रही है ग्राम प्रधान व सचिव को कई बार खराब हैंडपंप के बारे में अवगत कर दिया है लेकिन किसी ने सुध तक नहीं ली और सचिव तो ग्राम पंचायत में कभी कोई कार्य देखने भी नहीं आते है ।वहीं वार्ड8 व वार्ड 9 के ग्रामीणों को भीषण गर्मी में भी पानी पीने को तरह गए थे ,और अब दिवाली के त्योहार में लोगों को पानी की अत्यधिक आवश्कता है फिर भी सुरेश सिंह,गोलू,अमित,संजू आदि ग्रामीणों को हैंडपंप से पानी मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है ।
ग्राम पंचायत बावली में अगर कोई ग्रामीण ब्लाक में शिकायत कर देते है तो उसकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं देता और उसके बाद दबंग ग्राम प्रधान शिकायत कर्ता को धमकाते है ।जिससे शिकायत कर्ता चुपचाप घर बैठ जाते है

ग्रमीणों की माने तो इस मोहल्ले से ग्राम प्रधान को कोई ज्यादा बोट नहीं मिले थे जिसके चलते प्रधान अपनी खुन्नस निकाल रहे है।अब ग्रामीणों को कैसे पानी मिलेगा ये तो भगवान भरोसे है ।

रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह