झांसी बबीना थाना अंतर्गत ग्राम रसीना निवासी कामता प्रसाद पुत्र ज्यान उम्र 18 वर्ष जाति कुमार अपने घर से ग्राम रसीना से मजदूरी करने के लिए घर से कहकर दिल्ली जाने के लिए निकला था उक्त युवक की लाश तीसरे दिन 24 /2/ 2018 को सुबह 10:00 बजे ललितपुर झांसी हाइवे के किनारे ग्राम रसीना से कुछ ही दूरी पर मुरली माता मंदिर के पास जंगल में पेड़ पर झूलती हुई लाश मिली जिस पर जंगल की तरफ जाने वाले राहगीरों ने देखी तो वह घबरा गए उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बबीना थाने को दी मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराई तो पता चला कि मृतक युवक कामता प्रसाद पुत्र जियान के रूप में की गई पुलिस ने सूचना देकर मृतक के परिजनों को बुलाया जिसकी पहचान मृतक के पिता ने अपनी पुत्र के रूप में की पुलिस ने शव पेड़ से उतरवाकर खाना तलाशी ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया खाना तलाशी के दौरान के पास मृतक के पास बरामद सामान आधार कार्ड व एटीएम कार्ड और एक jio का मोबाइल बरामद हुआ मृतक के माँ और भाई ने बताया कि तीन दिन से मृतक के मोबाइल पर फोन करने पर रिसीव नहीं हो रहा था मृतक घर से ₹200 लेकर गया था जो कि उसके पास नहीं मिले !
रिपोर्ट – झाँसी सोनी न्यूज़ के पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा