जालौन-भटकता निषाद समाज एकता उत्थान महासभा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन अधिकारी श्री आरके श्रीवास्तव पर आरोप लगाए।और कहा कि
कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन विकास अभिकरण के पद पर हैं। उन्होंने मछुआ विरोधी भ्रष्टाचार का प्रमाण दिया है उन्होंने मत्स्य जीवी सहकारी समिति लिo विजुआपुर की एक फर्जी पैरलर समिति बनवाकर समिति को सक्रिय अदेयता प्रमाण पत्र प्रदान कर नदी सिंध,पहुज को दैनिक भाड़े पर दिलाया जिससे कि सिद्ध हो जाए कि यह समिति सक्रिय व सही है।उन्होंने जयप्रकाश निषाद राज सभा सदस्य को भी उल्टा सीधा बोला क्योंकि जिन्होंने इस अधिकारी को मछुआ समिति के वास्तविमता लाम दिलाने का फोन भी कराया था।परन्तु भृष्टाचार की पराभाषता पार कर दी हैं।
आपसे अनुरोध है कि ऐसे भृष्ट अधिकारियों की माननीय मुख्यमंत्री जी की सरकार में जगह नहीं है उन्होंने अपने पद का भरपूर दुरुपयोग किया है अतः दिनांक 29/09/2020 निलंबित कर पद से नहीं हटाया गया और हमारे समाज के रक्षक जयप्रकाश निषाद राज्यसभा सदस्य सांसद से माफी नहीं मांगी और फर्जी समिति वालों को धारा 420 फ्रॉड की अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर अतिशीघ्र कार्यवाही नहीं होती है तो दिनांक 30/09/2020 को कलेक्ट्रेट में सैकड़ों मछुआरों धरने पर बैठेंगे।व दिनाँक01/10/2020को शेरगढ़ घाट पर चक्का जाम वह दिनांक 2 को कालपी सड़क पर चक्का जाम व धरना देगी। नीलामी में हो रही भ्रष्टाचार की जांच कराने की कृपा करे।
इस मौके पर कई दर्जन मछुआरे मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।

 

 

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।