कुठौंद पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक युवक को पकड़ा।

जालौन-कुठौन्द पुलिस ने देर रात टॉप 10 अपराधी सोनू तिवारी को पकड़ा वही तलाशी के दौरान उसके पास से 250 ग्राम नशीला पाउडर भी मिला|
वहो सीओ जालौन सुबोध गौतम ने किया खुलाशा।
सोनू के ऊपर 13 मामले पहले से दर्ज थे|
सोनू को पकड़ने बाली टीम में तेज तर्रार थानाध्यक्ष अरुण तिवारी,हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी,हमराही प्रमलेश,प्रवीण, सोमेश,मलखान, निखिल,शिवम आदि मौजूद रहे|

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.