जनपद जालौन में शनिवार को शाम पुलिस महकमे के लिए खास हो गयी दरसल प्रदेश स्तर पर 15 आईपीएस के तबादले की खबर ने सब कुछ बदल दिया था जिसमे एक नाम जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार का भी था। कि उनका भी तबादला किया गया है।और उनकी जगह पर 2013 बैच के आईपीएस यशवीर सिंह को जलौन का SP बनाया गया है। और डॉ सतीश कुमार को सेनानायक SDRF लखनऊ किया गया है।
:ये है IPS यशवीर सिंह:
2013 बैच के आईपीएस अधिकारी यशवीर सिंह मूल रूप से हरिद्वार के रायसी गांव के रहने वाले हैं. उनकी शुरूआती शिक्षा रायसी गांव से ही हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए वे पंतनगर चले गए यहां से उन्होंने पशु विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की जिसके बाद वे अल्मोड़ा में पशु चिकित्सा अधिकारी बने, लेकिन यशवीर सिंह को पढ़ने का काफी शौक था. पशु चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद भी उन्होने अपनी पढ़ाई जारी रखी. और 2013 में उनका IPS सिलेक्शन हुआ. आईपीएस में सिलेक्शन होने के बाद वो ट्रेनिंग के दौरान सहारनपुर में एडिशनल SP ट्रेनिंग रहे वही वह मुरादाबाद में एएसपी रहे. मुरादाबाद के बाद उनकी अगली जिम्मेदारी अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक देहात के रूप में हुई. अपने इस कार्यकाल के दौरान उन्होने काफी प्रशंसनीय काम किए. अलीगढ़ के बाद सरकार ने उनको 5 अगस्त 2018 को गाजीपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया था. गौर करने वाली बात है कि गाजीपुर अपराध और माफियाओं से भरा हुआ जिला माना जाता रहा है लेकिन जब से यशवीर सिंह ने अपने कार्यकाल में ना केवल अपराधों में कमी आई है बल्कि माफिया गिरोह भी जनपद छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.प्रदेश सरकार ने 17 फरवरी को यशवीर सिंह का स्थान्तरण पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक हापुड़ के लिए कर दिया और अब 2020 में जालौन के लिए नामित किये गए।
:ये हुए है 15 आईपीएस तबादले:
कानपुर के एसएसपी दिनेश पी हटाए गए
प्रीतिंदर सिंह कानपुर के SSP/DIG बने
दीपक कुमार DIG/SSP अयोध्या बनाए गए
के सत्य नारायण डीआईजी चित्रकूटधाम
आशुतोष कुमार डीआईजी पीएसी मुख्यालय
दीपक रतन डीआईजी अलीगढ़ रेंज बने
दिनेश पी एसएसपी झांसी बनाए गए
सत्येंद्र कुमार एसपी लखीमपुर खीरी
यशवीर सिंह एसपी जालौन बनाए गए
लखनऊ डीसीपी दिनेश सिंह एसपी अमेठी
डी प्रदीप कुमार एसपी EOW वाराणसी
डॉ सतीश कुमार सेनानायक SDRF बने
ख्याति गर्ग डीसीपी लखनऊ बनाई गईं
आशीष तिवारी एसपी रेलवे झांसी बने
पूनम सेनानायक पीएसी आगरा बनाई गईं
अनिल राय डीआईजी बस्ती रेंज बनाए गए
इस बार आईपीएस के तबादलों में नया प्रयोग
कानपुर और अयोध्या में DIG लगाए गए
एसएसपी की जगह डीआईजी लगाए गए
प्रीतिंदर कानपुर और दीपक कुमार अयोध्या