
जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र में आर्थिक तंगी से बेहाल परेशान परिवार वाले युवक ने फांसी पर लटक कर अपनी जान गंवा दी।
पूरा मामला कुरौली गांव का है जहाँ 30 वर्षीय कुंतेश प्रजापति गरीबी के कारण कई दिन से परेशान चल रहा था।गुरुवार को उसका शव खेत में खड़े कटहल के पेड़ पर झूलता मिला. सूचना मिलने पर कंझारी चौकी इंचार्ज दिनेश गिरि ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया।
और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक की पत्नी के अलावा 2 छोटे बच्चे अपने पीछे छोड़ गया है।
म्रतक के परिजनों बताया की पिछले कई दिनों से लॉक डाउन के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था हाल ही में अहमदाबाद से लौट कर आया था जो सुसाइट का कारण माना जा रहा है ।
रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर soni news जनपद जालौन।