रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाकर स्वस्थ्य और जवान रखने में सहायक है योग -नवीन दीक्षित
रूरा कानपुर देहात। योग स्वस्थ्य और जवान रखकर रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाता है तथा शरीर को शक्तिशाली बनाकर रोगों पर विजय दिलाता है। योग का गूढ़ज्ञान देवाधिदेव महादेव ने हिमालय पर्वत पर कान्ति सरोवर के किनारे सप्तऋषियों को देते हुए पूरे विश्व में योग के प्रसार का संदेश दिया था आधुनिक वैज्ञानिक योग की वैश्विक एकरूपता देखकर अचम्भित हैं। प्रथम विश्व योग दिवस पर पैंतीस हजार नौ सौ पच्चासी लोगों ने चौरासी देशों के प्रतिनिधियों के साथ योगा करके दो विश्व रिकॉर्ड बनाए थे। उक्त बातें पर्यावरण मित्र योग शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने मण्डी समिति रूरा के सामने राहगीरों को योग का महत्व बताते हुए कही।
इस अवसर पर राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक कैलाश नाथ पाल ने कहा कि वर्ष के सबसे लम्बे दिन 21 जून को योगाभ्यासियों के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना के लिए विश्व योग दिवस मनाया जाता है। योग मस्तिष्क और शरीर के मध्य एकाग्रता स्थापित करके जलवायु परिवर्तन में मनुष्य और प्रकृति के मध्य सामंजस्य स्थापित करता है। इस अवसर पर पद्मासन,धनुरासन ,नटराजासन,वृक्षासन, ताड़ासन, आदि के हस्तनिर्मित पोस्टर के द्वारा सौरभ सिंह यादव, शिवम्,हर्षित यादव, रमेश सिंह जादौन, आदि ने सोशल डिस्टेसिंग के साथ दिव्या, सलोनी,शान्या,अशोक कुमार, विनय,अर्चना ,आलोक पाल,नवनीत, पार्थ दीक्षित, बृजबिहारी, अगस्त्म,नैतिक सहित अनेक राहगीरों को विश्व योग दिवस मनाने के लिए जागरूक किया।