उरई(जालौन)।कैलिया थाना अंतर्गत ग्राम नरी में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने खुद को गोली मारी। युवक की मौके पर ही मौत,, पूरा मामला जनपद जालौन के कैलिया थानांतर्गत ग्राम नरी का है जहां पर हनी पुत्र जब्बार उम्र 35 वर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते घर में ही देशी तमंचे से खुद को गोली मारी है।जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर co कोंच शीशराम और थानाध्यक्ष कैलिया लखन सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं।और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। मृतक हनी परिवार सहित बाहर कुल्फी का धंधा कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसने किन कारणों से गोली मारकर आत्महत्या की ये एक गांव में चर्चा का बिषय है।
जालौन-युवक ने अवैध तमंचे से खुद को मारी गोली।
Related Posts
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…
इस शादी की वजह से लिखी गई आकाश आनंद की बसपा में वापसी की स्क्रिप्ट,ईशान की वेडिंग ने कैसे बदला मायावती का मन
📌आकाश आनंद की बसपा में वापसी की चर्चा ईशान की शादी से जुड़ी 📌मायावती ने आकाश आनंद को माफ कर पार्टी में वापस लिया 📌लखनऊ बैठक में आकाश आनंद…