बेसिक शिक्षा परिषद बेतन भोगी सहकारी समिति ग्रामीण क्षेत्र झांसी कि कार्य समिति का निर्विरोध हुआ गठन !
झांसी ग्रामीण क्षेत्र की बेसिक शिक्षा परिषद वेतन भोगी सहकारी समिति का ब्लॉकवार जीत कर आए सदस्यों की आपसी सहमति के द्वारा सामंजस्य बिठाकर सहकारी समिति का सभापति संजीव तिवारी ब्लॉक बबीना को उपसभापति अतीश कुमार ब्लॉक मऊरानीपुर को बैंक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार दीक्षित ब्लॉक बड़ागांव को व द्वितीय बैंक प्रतिनिधि बृजेश कुमार बाबू उप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय झांसी से आपसी सहमति व समस्त जीते हुए सदस्यों के द्वारा आपसी सामंजस्य बना कर कार्य समिति का निर्विरोध गठन संपन्न हुआ सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर व समिति के निर्विरोध पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिसमें नितिन चौरसिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय गागोनी ब्लॉक अध्यक्ष बबीना ने निर्विरोध कार्य समिति को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई !
https://youtu.be/0V_6O86NaiI
झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा