कोरोना की महामारी के दौर में जहाँ केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार लोगों को जागरूक बनाने की कवायद में जुटी हुई हैं तो वहीं कानपुर देहात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया योजना से प्रेरित होकर छात्र आयुष त्रिवेदी ने लोगों को जागरूक करने के लिए रचनात्मक पहल की शुरुआत की है । इंडिया अगेंस्ट कोरोना नाम से प्रारंभ की गई इस मुहिम के तहत वेबसाइट www.indiaagainstcorona.org के माध्यम से कोरोना पर निःशुल्क जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही उनको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जा रहा है। वेबसाइट पर कोरोना पर जागरूकता वीडियो देखने और ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद प्रतिभागी को ई सर्टिफिकेट उसके मेल और व्हाट्सएप पर भेजा जा रहा है। रचनात्मक मुहिम से प्रभावित हो जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वेबसाइट को लांच किया।
उन्होंने इस मुहिम के लिए युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि आज देश को ऐसे जागरूक युवाओं की आवश्यकता है । छात्र आयुष त्रिवेदी ने बताया कि समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उनके मन मे विचार आया कि लॉक डाउन में डिजिटल माध्यम का सदुपयोग किया जा सकता है अभियान प्रारम्भ हुए मात्र 4 दिनों में ही 1900 से अधिक लोग वेबसाइट के माध्यम से कोर्स पूर्ण कर चुके हैं । जबकि 1400 से अधिक लोगों को सर्टिफिकेट भेजे जा चुके हैं।
रिपोर्ट मनोज सिंह कानपुर देहात-soni news