👉जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश का दिखने लगा असर

✍उरई (जालौन) –
प्रदेश सरकार के आदेशानुसार कालेजों मे आनलाईन शिक्षण हुआ शुरू! जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने बताया कि शासन की मंशानुसार आन लाईन पढाई शुरू करा दी गयी है ! पढाई के साथ साथ अन्य पाठ्येत्तर क्रिया कलाप जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग , व्यायाम , प्रार्थना आदि शामिल है ! उनको भी शुरू कराया जाना है !,संयुक्त शिक्षा निदेशक झाँसी मण्डल झाँसी के कुशल निर्देशन में आनलाईन शिक्षण कार्य शुरू हो गया है ! 27 अप्रैल को प्रातः 7:45 पर विद्यालय के प्रधानाचार्यो को आनलाईन गतिविधियों को कराने हेतु आडियो / बीडियो वाटस ऐप पर प्राप्त हो जायेगे ! जिसमे प्रार्थना व योग शामिल होगे ! उसी दिन अपरान्ह 01 बजे शारीरिक शिक्षा के आडियो और वीडियो प्राप्त कराये जायेगे !

उन्होने बताया जनपद जालौन का आनलाईन शिक्षण मे अभिनव प्रयास तथा शैक्षिक नवाचार की अनोखी पहल है ! प्रदेश मे जालौन पहिला जनपद है जो नवीन नवाचार कर रहा है ! गौर तलव हो कि जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल शिक्षा के क्षेत्र में कुछ न कुछ नयी पहल करते ही रहते है ! उनकी सक्रियता और कर्मठता की चर्चाये न केवल जनपद जालौन मे भर है वल्कि पूरे प्रदेश मे है ! कौन बनेगा नन्हा कलाम उनकी ही पहल है !जो आज प्रदेश के विभिन्न जिलों मे चल रही है !

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍