विश्व बौद्ध महासंघ डॉ0 बी0आर0 अंबेडकर विकास समिति ने लोगों को पहुंचाई राहत सामग्री
✍माधौगढ़ (जालौन) –
कोरोना वायरस से फैल रही महामारी के कारण लोगों की समस्याओं को देखते हुए विश्व बौद्ध महासंघ डॉ0 बी0 आर0 अम्बेडकर विकास समिति सम्पूर्ण भारत एवं डाँ.भीमराव अम्बेडकर नगर पंचायत समिति माधौगढ़ के संयुक्त प्रयास से खाद्दान के 130 राहत पैकिट असहाय ,गरीब बुजुर्ग, विकलांग आदि को उपजिलाधिकारी शालिगराम की उपस्थिति में वितरित किये गये। जिसमे तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति और कोतवाल जे.पी.पाल आदि ने मौके पर उपस्थित होकर संगठन के राशन वितरण पर सहयोग किया ।
इस मौके पर विश्व बौद्ध महासंघ के बुन्देलखंड प्रभारी सुनील प्रभाकर, मंडल उपाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश वर्मा, जिला अध्यक्ष चन्द्र शेखर भारती, उपाध्यक्ष तुलाराम निषाद, सचिव महेन्द्र कुशवाहा, मानसिंह पत्रकार, जंगबहादुर, मनीष चौधरी, डाँ.हिरओम जाटव, अखिलेश कुमार (सिद्धार्थ गेस सर्विस) तिलक सि्ंह,जितेन्द्र जाटव ,क्रष्णमुरारी गौतम, संरक्षक तुलाराम बप्पा, डाँ.श्रीराम दिवाकर, डॉ. श्याम बाबू , रामशंकर दरोगा रामकुमार शाक्यवार डॉ. अम्बेडकर नगर पंचायत एवं विकास समिति कि ओर से रमेश बाबू पूर्व प्रधान, रामस्वरूप पूर्व प्रधान , चिन्तामन दोहरे पूर्व ब्लाक प्रमुख , मानवेन्द्र सिंह सुशील विकास आदि ने उपस्थित होकर संघ दान में सहयोग प्रदान किया। तथा खाद सामग्री प्रस्तुत करते समय सोशल डिस्टेशिंग का पूर्णतया पालन किया गया।
रिपोर्ट- रंजीत सिंह
🌍सोनी न्यूज़🌍