भोजन को पैक करते समय खाने की मात्रा रखे ज्यादा, जिससे कोई व्यक्ति न रहे भूखा: डीएम

भोजन बनाने में साफ सफाई पर दिया जाये विशेष ध्यान, मास्क व ग्लब्स पहनकर ही बनाया जाये भोजनः डीएम

कोविड-19 कोरोना वायरस के चलते जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने संयुक्त रूप से जनपद के अकबरपुर मुख्य कस्बे में लाक डाउन के पालन की स्थिति के तहत भ्रमण कर जायजा लिया।
वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा रूरा नगर पंचायत के अन्तर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संचालित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईओ रूरा को कम भोजन पैक कराने पर निर्देशित किया कि भोजन की मात्रा पैक करने में ज्यादा रखे जिससे कि किसी को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि भोजन को बनाने व खाना पैक करने में मास्क, ग्लब्स का अवश्य उपयोग करे तथा भोजन सफाई से बनाया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने रसोईघर में खाली सिलेण्डर रखे होने पर उन्होने कहा कि खाली सिलेण्डर को वहां से हटा दे तथा अनावश्यक सामग्री न रखे तथा हर जरूरतमन्द लोगों को भोजन दिया जाये तथा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही मिलनी चाहिए।

डीएम-एसपी ने रूरा व डेरापुर में संचालित कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने डेरापुर नगर पंचायत के अन्तर्गत संचालित कम्युनिटी किचन तहसील डेरापुर प्रांगढ़ में बन रहे भोजन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने भोजन की मात्रा, गुणवत्ता आदि की जानकारी ली तथा किचन में बनायी गयी पूडी छोटी होने पर एसडीएम डेरापुर व ईओ को निर्देशित किया कि पूडी बडी बनाये तथा 7-8 पूडी एक पैकेट में रखे तथा सब्जी की मात्रा भी सही रखे जिससे कि जो व्यक्ति खाये उसका पेट सही तरीके से भर जाये तथा भूखा न रहे।

उन्होने कहा कि खाने की गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाये तथा किसी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए साथ ही खाना बनाते व पैक करते समय सभी लोग मास्क, ग्लब्स पहन कर ही कार्य करे तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिये कि बैंकों व जन सेवा केन्द्रों में भीड न लगने दे तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराना सुनिश्चित कराये। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को कोरोना महामारी के चलते राहत सामग्री हेतु वकील कृष्ण कुमार द्वारा 11 हजार रूपये की चेक जिला सदभावना सहयोग समिति में भेंट किये। जिस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सहयोग हेतु उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा लोगों से अपील भी की गयी इस महामारी के चलते अपने स्वच्छा से सहयोग कर सकते है।

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकले तथा जब घर से बाहर निकले तो मास्क अवश्य लगाकर ही निकले। इस मौके पर एसडीएम डेरापुर ऋषिकान्त राजवंशी, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीता यादव ,ईओ आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.