लॉकडाउन ही कोरोना महामारी को हराएगा- पिंटू गौतम समाजसेवक

सरसौल कानपुर।

कानपुर शहर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है यह बहुत चिंता का विषय है शासन प्रशासन अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात डियूटी कर रही है। यह वायरस बेहद खतरनाक है इसलिए हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए जब कोई आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर जाए व घर से बाहर निकलने पर मास्क व सेनेटाइजर का जरूर उपयोग करें। किसी अन्य व्यक्त्ति से बातचीत करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ख्याल रखें।

हम सबकी जागरूकता ही इस महामारी को रोक सकती है एक जिम्मेदार नागरिक होते हुए हम सभी को इस कोरोना महामारी के बारे में दूसरों को भी जागरूक करें। जब हम इन सभी नियमों का पालन ध्यान से कर लेंगे तभी एक जिम्मेदार नागरिक कहलायेंगे। सरकार का यह लॉकडाउन का फैसला जनता की सुरक्षा के लिए है इसलिए हम सभी देशवासियों को इस लॉकडाउन के फैसले को एक जिम्मेदार नागरिक की तरह निभाना चाहिए। इस भयावह महामारी में तैनात म डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों व पत्रकार बन्धुओं को दिल से सैल्यूट है जो घर परिवार छोड़कर हम सभी के सेवा में दिन रात लगे हुए है। घर मे रहें सुरक्षित रहें। अपने आसपास भूखे प्यासे रह रहे असहाय व जरूरतमन्दों की मदद करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.