स्वंय सहायता बनाएगें 500 पी0पी0ई0 किट-
शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाये गये 50,000 मास्क

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने मास्क निर्माण करने वाले सेंटर कौशल प्रशिक्षण केन्द्र, गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज के सामने गुडम्बा, लखनऊ का निरीक्षण किया तथा महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में ₹4 प्रति मास्क का पारिश्रमिक नगर निगम द्वारा दिया जा रहा है तथा मास्क हेतु 2000 मीटर कपड़ा नगर आयुक्त द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होनें बताया कि महिलाआंे का उत्साह देखते हुए 500 पी0पी0ई किट बनाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सेंटर पर कार्य कर रही महिलाओं से संवाद किया गया। महिलाओं ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण वे अपने परिवारों का भरण पोषण नहीं कर पा रही थी परन्तु डूडा नगर निगम के सहयोग से हमें इस कठिन समय में ये रोजगार प्राप्त हुआ। जिससे हम परिवारों का सरलता पूर्वक भरण पोषण कर पा रहे है। जिसके लिए सभी महिलाआंे ने जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।

जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने कोविड -19 के दृष्टिगत किये गए लॉक डाउन के कारण जिला प्रशासन द्वारा डूडा और नगर निगम के सहयोग से नगर क्षेत्र में 06 सखी वैन के द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को सेनेटरी पैड निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि बहुत सी महिलाएं/बालिकाएं लॉक डाउन के कारण ऐसे स्थानों में है जहाँ इनकी उपलब्धता नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इन वस्तुओं को ऐसे स्थानों पर पहॅुचाने के लिए पूरा रुट चार्ट बनाकर वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन वैन के माध्यम से सेनेटरी पैड के साथ-साथ सेनेटाइजर और साबुन का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। साथ ही महिलाओ को कोरोना जैसी बिमारी से बचाव हेतु साफ-सफाई के लिए जागरुक भी किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक नगर निगम व डूडा के सहयोग से 06 सखी वैनों के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों में कुल 21,253 सेनेटरी पैड के पैकेट वितरित किये जा चुके है। जिसमें 15,053 सेनेटरी पैड के पैकेटों को नगर की झुग्गी झोपाड़ी में वितरित किया गया और 6,200 पैकेटो को हेल्पलाइन नम्बर पर काॅल के द्वारा आवश्यकता बताने पर लाभार्थियों के घर जाकर वितरित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम एवं डूडा के द्वारा नगर की मलिन बस्तियों जैसे काशी राम पुरानी कालोनी, काशी राम नई कालोनी, कलंदर खेड़ा, मलिन बस्ती विभूति खण्ड, लौलाइ, गेहरु काशी राम योजना, मलिन बस्ती मर्दन खेड़ा, मलिन बस्ती पिताम्बर खेड़ा, मलिन बस्ती दाऊद खेड़ा, खरिका कबाड़ी बस्ती, हरिजन बस्ती, कनौसी, बसंत कुंज बस्ती, मिसरी बाग ठाकुरगंज, हैदरकैनाल बस्ती, डालीगंज पुल के नीचे, टेढ़ीपुलिया बस्ती, सुग्गामाउ बस्ती, फैजुल्लागंज बस्ती जरहरा बस्ती, सिमराकौडी, आदि मलिन बस्तियों में वितरण सुनिश्चित कराया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम एवं डूडा के द्वारा हेल्पलाइन नम्बर पर काॅल करके आवश्यकता बताने वाली महिलाओं/बालिकाओं जैसे शमा गुप्ता जानकीपुरम, शबीना बेगम चिनहट, प्रिया आलमबाग, शालनी गोयल शहीद पथ, पुष्पा राजपूत गुलजार नगर, सुमन ऐशबाग, अर्पणा जैन विनीतखण्ड, लक्ष्मी निशातगंज, अंजू सुजानपुर, माया गुडम्बा, आरती कश्यप डालीगंज, आयशा खान खदरा, सुल्ताना छितवापुर पजावा, स्वीटी सोनकर कैसरबाग, सानिया हुसैनाबाग, तसलीन हाथीपार्क, तब्सुम वजीरबाग आदि महिलाओं को घर पर सखी वैन के द्वारा सेनेटरी पैड व साबुन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।

परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती निधी बाजपेयी ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) लखनऊ द्वारा भारत सरकार की योजना डे-एम0यू0एल0एम0 की उपयोजना सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थान विकास (एस0एम0 एण्ड आई0डी0) के अंतर्गत गठित 900 स्वयं सहायता समूहों एवं क्षेत्र स्तरीय समितियों द्वारा अपने घरों में तथा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित फैशन डिजाइन के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा सेंटर पर मास्क बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा कोरोना महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु 50,000 मास्क बनाने का आदेश दिया गया है महिलाओं द्वारा अब तक 21000 मास्क बनाकर नगर निगम को उपलब्ध करा दिए गए है तथा शेष मास्क बनाने का कार्य प्रगति पर है।

1) लाभार्थी सुश्री खुशबू
मैं खुशबू उम्र 30 वर्ष की दिव्यांग महिला हूं। वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी के कारण मै अपनी निजी आवश्यकता की वस्तुओ को बाहर लेने जा सकती। जिससे मुझे काफी कठिनाई हो रही थी जिला प्रशासन, नगर निगम एवं डूडा के सहयोग से केवल एक काॅल के माध्यम से मुझे सेनेटरी पैड व साबुन आदि निःशुल्क उपलब्ध कराया गया जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देती हूॅ।

2) लाभार्थी सुश्री गुड़िया
मैं गुड़िया उम्र 17 वर्ष की बालिका हूं। लाॅकडाउन के कारण हम कहि आ जा नहीं पा रहे है। जिससे हम निजी आवश्यकता की वस्तुओ नहीं खरीद पा रहे है । जिसके कारण बहुत समस्या हो रही थी। परन्तु नगर निगम और डूडा के माध्यम से सखी वैन के द्वारा हमारी बस्ती मे सेनेटरी पैड, साबुन और सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया। इसके लिए मैं नगर निगम, डूडा और जिला प्रशासन का सदैव आभारी रहूंगी।

3) लाभार्थी श्रीमती तारा
मैं तारा उम्र 40 वर्ष की महिला हूं। लाॅकडाउन के कारण हम निजी आवश्यकता की वस्तुओ नहीं खरीद पा रहे है । जिसके कारण बहुत समस्या हो रही थी। परन्तु हेल्पलाइन नम्बर पर काल करके हमने अपनी आवश्यकता बतायी तो नगर निगम और डूडा के माध्यम से सखी वैन के द्वारा हमारे क्षेत्र में सेनेटरी पैड, साबुन और सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया। इसके लिए मैं नगर निगम, डूडा और जिला प्रशासन का धन्यवाद करती हूॅ।

4) लाभार्थी सुश्री मानसी गुप्ता
मैं मानसी गुप्ता उम्र 26 वर्ष की महिला हूं। कोरोना महामारी के कारण हमे जीवन यापन के लिए कोई रोजगार नहीं बचा था जिसके कारण हम अपना घर परिवार नहीं चला पा रहे थे। परन्तु भारत सरकार की योजना डे-एम0यू0एल0एम0 और डूडा के सहयोग से हमें मास्क बनाने का कार्य प्रदान किया गया। जिसमें हमें 4रु0 प्रति मास्क का पारिश्रमिक प्राप्त होता है। मैं प्रतिदिन 250 मास्क सरलता से बना लेती हूॅ। जिससे मुझे अपने परिवार का भरण पोषण करने मे कोई कठिनाई नहीं होती है। मैं भारत सरकार एव जिला प्रशासन का धन्यवाद देती हूॅ।